अयोध्या में भूमि पूजन की तैयारी जोरों पर, सीएम योगी करेंगे दौरा, लेंगे जायजा
अयोध्या में भूमि पूजन की तैयारी जोरों पर, सीएम योगी करेंगे दौरा, लेंगे जायजा

अयोध्या में भूमि पूजन की तैयारी जोरों पर, सीएम योगी करेंगे दौरा, लेंगे जायजा

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी जोरों पर है। 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने जा रहे है। इस दिन पीएम मोदी अयोध्या आकर राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। ऐसे में हो रही तैयारियों का जायजा लेने आज सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाएंगे। वहां हो रही तैयारियों का जायजा लेंगे। दोपहर में इस समय अयोध्या पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 2 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन घंटे तक अयोध्या में रुकेंगे। शाम 5 बजे वो वापस लखनऊ लौटेंगे। वहीं, अयोध्या में सीएम योगी रामजन्मभूमि परिसर के नजदीक मानस भवन में सभी आला अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे। कोविड प्रोटोकॉल के तहत हो रही तैयारियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिसर में बन रहे पंडाल, सड़क और दूसरी तैयारियों के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के तहत की गई तैयारियों का भी जायजा लेंगे। वहीं, आज मुख्यमंत्री योगी पूरे अयोध्या का भ्रमण भी कर सकते हैं। साथ ही राम की पैड़ी और सरयू के किनारे की तैयारियां भी देख सकते हैं। ऐसे किए गए हैं इंतजाम बता दें, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन होने वाला है। इसके लिए अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले रामनगरी को सजाने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस भव्य कार्यक्रम में करीब 200 लोग शामिल होंगे। वहीं, अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन तमाम प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। प्राथमिकता में कोरोना वायरस से संबंधित प्रोटोकॉल भी है, जिस पर प्रशासन का पूरा फोकस है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर तमाम एजेंसियों की बैठक भी हुई है। सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in