bengal-unprecedented-security-arrangements-made-for-bhawanipur-by-election
bengal-unprecedented-security-arrangements-made-for-bhawanipur-by-election

बंगाल : भवानीपुर उपचुनाव के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए

कोलकाता, 29 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगालव के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए, जहां से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग ने यहां केंद्रीय बलों की अतिरिक्त 20 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है, जिसके बाद तैनात होने वाली कुल कंपनियों की संख्या 35 है। उपचुनाव गुरुवार को होगा और मतगणना रविवार को होगी। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय बलों की अतिरिक्त 20 कंपनियां गश्ती ड्यूटी के लिए तैनात की जाएंगी, क्योंकि व्यापक तौर पर आरोप हैं कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस मतदाताओं को धमका रही है और उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने से रोकने की कोशिश कर रही है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा, किसी भी तरह की गैरकानूनी सभा और अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए अतिरिक्त कंपनियों को भी तैनात किया जाएगा। हालांकि उपचुनाव के लिए राज्य बलों के 2,250 जवानों को तैनात किया गया है, लेकिन उन्हें मतदान केंद्रों के अंदर तैनात नहीं किया जाएगा। अधिकारी ने कहा, वर्तमान में निर्वाचन क्षेत्र में तैनात केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां मतदान केंद्रों की देखभाल करेंगी। कतार का प्रबंधन करने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर दो कांस्टेबल होंगे, लेकिन सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्रीय बलों पर होगी। चुनाव आयोग ने सभी 287 बूथों को संवेदनशील घोषित करने के अलावा सभी बूथों पर एक-एक माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात करने का फैसला किया है। अधिकारी ने कहा, आयोग ने 13 बूथों को सुपर-सेंसिटिव (अति संवेदनशील) घोषित किया है। मित्रा इंस्टीट्यूशन, जिस बूथ पर बनर्जी को वोट डालना है, उसे भी सुपर-सेंसिटिव घोषित किया गया है। न केवल अति संवेदनशील बूथों पर, बल्कि कई अन्य बूथों पर भी वेब-कास्टिंग की जाएगी। चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के विकास पर कड़ी नजर रखेगा। कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आयोग ने लोगों के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है। चुनाव आयोग ने सभी लोगों से कहा है कि अगर वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर नहीं जा सकते हैं तो टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें। आयोग मतदाताओं को बूथों तक लाने और उनके मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्हें वापस भेजने की व्यवस्था करेगा। अधिकारी ने कहा, अगर किसी इलाके में जलभराव होता है तो आयोग लोगों को उनके घरों से निकालने की व्यवस्था करेगा। इसके अलावा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे, ताकि लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल खुलकर कर सकें। आयोग मतदाताओं के लिए पर्याप्त सैनिटाइजर और दस्ताने की भी व्यवस्था कर रहा है। मतदान कर्मियों को रेनकोट दिया जाएगा, ताकि वे बारिश के बीच भी चुनाव करा सकें। --आईएएनएस एकेके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in