bengal-to-be-vaccinated-against-catastrophe-and-appeasement-jp-nadda
bengal-to-be-vaccinated-against-catastrophe-and-appeasement-jp-nadda

बंगाल में कटमनी और तुष्टीकरण के खिलाफ लगेगा टीका: जेपी नड्डा

ओम प्रकाश कोलकाता, 25 फरवरी (हि.स.)। एक दिवसीय चुनावी दौरे पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में पश्चिम बंगाल में कटमनी और तुष्टीकरण के खिलाफ टीकाकरण होगा। यहां जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करना था लेकिन जिला पुलिस ने ऐन मौके पर यात्रा की अनुमति को रद्द कर दिया जिसकी वजह से भाजपा ने अस्थाई तौर पर परिवर्तन यात्रा को यहां रोक दिया है। जिला प्रशासन के फैसले के खिलाफ न्यायालय में याचिका लगाई गई है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद दोबारा यात्रा शुरू होगी। इसीलिए नड्डा को यहां केवल जनसभा को संबोधित करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में कटमनी और तोलाबाज के खिलाफ टीका लगेगा। बंगाल में ममता सरकार को आराम मिलेगा और भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी ने बोला है कि वह मुफ्त में टीका देंगी लेकिन ममता जी 01 मार्च से 60 वर्ष से, जिसकी उम्र अधिक होगी, उसे मुफ्त टीका दिया जाएगा। मोदी सरकार ने पहले ही यह घोषणा की है जिनकी 45 साल से ज्यादा उम्र है कि जो बीमार हैं, जिनको डॉयबीटीज, हाईपर टेंशन है, उन्हें भी मुफ्त टीका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी बहुत से टीके बंगाल को लगने हैं। आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री सम्मान निधि टीका भी लगेगा और तोलाबाजी और चावल चोर के खिलाफ भी टीका लगेगा। कटमनी के खिलाफ भी टीका लगेगा। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर कोरोना टीका की मांग की है ताकि राज्य के लोगों को मुफ्त टीका दे सकें। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in