bengal-many-film-stars-and-veteran-leaders-at-stake-in-fourth-phase-voting
bengal-many-film-stars-and-veteran-leaders-at-stake-in-fourth-phase-voting

बंगाल : चौथे चरण के मतदान में कई फिल्मी सितारों और दिग्गज नेताओं की साख दांव पर

कोलकाता, 09 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के इस चरण में बड़ी संख्या में सितारे भी मैदान में हैं। मतदान के चौथे चरण कई फिल्मी सितारों, दिग्गज राजनेताओं और एक पूर्व भारतीय क्रिकेटी की साख दांव पर है। सिंगूर और जादवपुर जैसे विधानसभा क्षेत्र पर भी लोगों की निगाहें लगी हुई हैं। शनिवार को चौथे चरण में 44 सीटों पर होने वाले मतदान में कई फिल्मी सितारों व सेलिब्रिटी के सियासी भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में एक पूर्व क्रिकेटर भी चुनावी मैदान में है। कोलकाता के बेहला पूर्व सीट से भाजपा ने अभिनेत्री पायल सरकार, टालीगंज विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो को, बेहला पश्चिम से भाजपा ने श्राबंती चटर्जी, सोनारपुर दक्षिण सीट से तृणमूल की अभिनेत्री लवली मोइत्रा, हुगली के चंडीताला सीट से भाजपा के बांग्ला फिल्म अभिनेता यश दासगुप्ता चुनावी मैदान में हैं। अभिनेत्री पायल सरकार का तृणमूल की रत्ना चटर्जी से मुकाबला है। रत्ना चटर्जी कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की पत्नी हैं, हालांकि शोभन चटर्जी तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन फिलहाल वह भाजपा से दूरी बनाए हैं। वहीं, बेहला पश्चिम सीट से भाजपा की उम्मीदवार अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी का तृणमूल के नेता व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से मुकाबला है। इसी तरह दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर दक्षिण सीट पर तृणमूल की ओर से अभिनेत्री लवली मोइत्रा मैदान में हैं। इसी तरह हुगली के चंडीतला सीट पर भाजपा की ओर से बांग्ला फिल्म अभिनेता यश दासगुप्ता किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा हावड़ा के शिवपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी मैदान में हैं। यहां उनका मुकाबला हावड़ा के पूर्व मेयर व भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती से है। वहीं, टालीगंज से बाबुल सुप्रियो का मुकाबला राज्य के कद्दावर मंत्री अरूप विश्वास के साथ है। इसके अलावा पूर्व अभिनेत्री व हुगली के चुचुंड़ा से भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी के भाग्य का फैसला भी इस चरण में होना है। इसके अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अब्दुल मन्नान की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होने वाला है। वह हुगली के चापदानी विधानसभा सीट से खड़े हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in