bengal-legislative-assembly-four-mps-also-named-in-bjp-candidates-list
bengal-legislative-assembly-four-mps-also-named-in-bjp-candidates-list

बंगाल विधानसभा : भाजपा उम्मीदवारों की सूची में चार सांसदों के भी नाम

-बाबुल सुप्रियो तालीगंज से और लॉकेट चटर्जी चुरचुरा से उम्मीदवार नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में 63 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इसमें मुख्य रूप से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और बाबुल सुप्रियो का भी नाम है। दोनों क्रमश: चुरचुरा और टॉलीगंज से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्हें टॉलीगंज से उम्मीदवार बनाया गया है। बंगाल चुनाव में भाजपा ने कुल चार सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। वहीं अभिनेता यश दासगुप्ता को चंडीतला से, अंजना बासु सोनारपुर साउथ से, राजीव बनर्जी डोमजुर से, पायल सरकार बेहाला ईस्ट से और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा, निसिथ प्रामाणिक को दीनहाटा सीट से और एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती को हावड़ा श्यामपुर से टिकट दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आज उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in