bengal-jp-nadda-left-for-delhi-to-cancel-all-programs-to-attend-emergency-meeting
bengal-jp-nadda-left-for-delhi-to-cancel-all-programs-to-attend-emergency-meeting

बंगाल : आपातकालीन बैठक में शामिल होने के लिए सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिल्ली रवाना हुए जेपी नड्डा

नड्डा ने कोलकाता में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में किया रोड शो जया बच्चन के टीएमसी के लिए प्रचार करने पर नड्डा ने किया कटाक्ष कोलकाता, 05 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने कोलकाता पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिल्ली रवाना हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने कोलकाता में रोड शो किया था। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा। प्रदेश भाजपा ने बताया गया है कि दिल्ली में आपातकालीन बैठक में शामिल होने के लिए नड्डा वापस दिल्ली लौट गए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए सांसद जया बच्चन के प्रचार करने को समाजवादी पार्टी के फैसले का गलत करार दिया। उन्होंने सांसद बच्चन द्वारा टीएमसी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रजातंत्र है, सबको अधिकार है। उत्तर प्रदेश से वे आती हैं, जहां का मैं चुनाव प्रभारी था, वहां तो उनके (जया बच्चन के) दर्शन भी नहीं हुए। उनका यहां भी स्वागत है। नड्डा ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल की जनता आजाद होना चाहती है, गुंडागर्दी और कटमनी से मुक्ति पाना चाहती है और ममता बनर्जी को नमस्कार करना चाहती है। उन्होंने दावा कि बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी से मुक्ति पाने का मन चुकी है और विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से अधिक सीटों पर जीतेगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने भी जया बच्चन के चुनाव प्रचार करने पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘जया जी को अगर टालीगंज से टीएमसी उम्मीदवार अरुप विश्वास के बारे में पता होता तो वे किसी भी हालत में उनके लिए प्रचार नहीं करतीं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in