बंगाल के गृह सचिव ने कहा, विधायक ने की आत्महत्या
बंगाल के गृह सचिव ने कहा, विधायक ने की आत्महत्या

बंगाल के गृह सचिव ने कहा, विधायक ने की आत्महत्या

कोलकाता, 14 जुलाई (हि.स.)। उत्तर दिनाजपुर के हेमताबाद से भाजपा के विधायक देवेंद्र नाथ रॉय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को पश्चिम बंगाल सरकार प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या करार दे रही है। भाजपा ने इसे हत्या करार दिया है और दावा किया है कि विधायक को मारकर टांग दिया गया है। चौतरफा राजनीतिक हंगामे के बाद दबाव में आई पश्चिम बंगाल सरकार को आखिरकार इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई देनी पड़ी है। राज्य के गृह सचिव अलापन बनर्जी ने राज्य सचिवालय नवान्न में मीडिया से बात की। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का जिक्र किया और कहा कि रिपोर्ट को देखने के बाद प्रारंभिक तौर पर राज्य पुलिस इस घटना को आत्महत्या के तौर पर ही देख रही हैं। आगे की जांच जारी है। रायगंज पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि विधायक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें दो लोगों को उन्होंने अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेवार ठहराया है। उसके बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल गई है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का ही लगता है। जिला पुलिस की ओर से बताया गया है कि सोमवार सुबह 65 वर्षीय विधायक का फंदे से झूलता शव बरामद होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया था। वहां फॉरेंसिक साइंस विभाग के चिकित्सक जयदीप खान ने पोस्टमार्टम किया है। उन्होंने अपनी जो प्राथमिक रिपोर्ट दी है उसमें कहा गया है कि "एंटी मार्टम" की वजह से विधायक की मौत हुई है। यह चिकित्सकीय भाषा है। इसका मतलब होता है कि जीवित अवस्था में अगर कोई फांसी लगाता है तो उसे एंटी मार्टम कहते हैं। इसकी वजह से गले पर पड़ने वाला दाग "नॉन कंटीन्यूअस" है। अमूमन आत्महत्या के लिए फंदे से झूलने पर नॉन कंटीन्यूअस दाग पड़ता है। अगर किसी को मार कर टांगा जाता है या गले में फंदा लगाकर मौत के घाट उतारा जाता है तो दाग कंटीन्यूअस होते हैं, लेकिन विधायक के गले पर फंदे के जो निशान हैं वे 15 इंच लंबे और आधा इंच चौड़ा हैं। इसके अलावा उनके शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं है जिसकी वजह से स्पष्ट है कि उनके साथ कोई और नहीं था, या उनके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई। हालांकि यह प्रारंभिक रिपोर्ट है। अभी इसकी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in