bengal-fourth-phase-of-polling-tomorrow-more-than-one-crore-voters-will-decide-the-fate-of-373-candidates
bengal-fourth-phase-of-polling-tomorrow-more-than-one-crore-voters-will-decide-the-fate-of-373-candidates

बंगाल : चौथे चरण का मतदान कल, एक करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे 373 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

कोलकाता, 09 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान शनिवार को होगा। इस चरण में एक करोड़ 15 लाख 81 हजार 22 मतदाना 373 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, इनमें 58,82,514 पुरुष, 56,98,218 महिला और तीसरे लिंग के 290 मतदाता हैं। इस चरण में पांच जिले हावड़ा (भाग-2), दक्षिण 24 परगना (भाग-3), हुगली (भाग -2) और उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिले में मतदान होंगे। 15,940 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक मतदान होगा। हावड़ा में नौ विधानसभा क्षेत्र, दक्षिण 24 परगना में ग्यारह, अलीपुरद्वार में पांच, कूचबिहार में नौ और हुगली में 10 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 793 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बंगाल के 44 विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने कम से कम केंद्रीय बलों की 793 कंपनियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। कूचबिहार में सबसे अधिक तैनाती होगी, जिसमें 188 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इसके अलावा कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में 101 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के इलाके में 103 कंपनी और हावड़ा ग्रामीण इलाके में 37 कंपनी केंद्रीय बलों के जवान चुनावी ड्यूटी में लगाए जाएंगे। इसके अलावा अलीपुरद्वार में 99 कंपनी, जलपाईगुड़ी में छह कंपनी, डायमंड हार्बर में 39 कंपनी, बारूइपुर में 45 कंपनी, चंदननगर में 84 कंपनी व हुगली ग्रामीण में 91 कंपनी केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in