bengal-election-80-percent-voting-in-sixth-phase-306-candidates39-fate-imprisoned-in-evms
bengal-election-80-percent-voting-in-sixth-phase-306-candidates39-fate-imprisoned-in-evms

बंगाल चुनाव : छठे चरण में 80 फीसदी मतदान, 306 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद

कोलकाता, 22 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज चार जिलों में 43 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। चुनाव आयोग से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शाम 5:00 बजे तक करीब 80 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। उत्तर 24 परगना, बर्दवान और नदिया के कुछ हिस्सों में छिटपुट हिंसा जरूर हुई पर कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। गुरुवार को चार जिलों के 14,480 मतदान केंद्रों पर लगभग शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हो गया है। मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा शुक्रवार को आएगा। इस चरण में 306 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। सेंट्रल फोर्स के जवानों की देखरेख में ईवीएम को मतदान केंद्रों से स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है। बैरकपुर, भाटपाड़ा, नैहटी और खरदह में दिनभर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच टकराव होने की खबरें मिलती रहीं। पूर्व बर्दवान में भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगे तो कहीं-कहीं तृणमूल कार्यकर्ताओं की भी पिटाई कथित भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है। यहां के पूर्वस्थली में एक मतदान केंद्र के अंदर चुनाव अधिकारी के कथित तौर पर जय श्रीराम का नारा लगाए जाने पर आयोग ने उसे ड्यूटी से हटा दिया गया। उत्तर 24 परगना में भाजपा कार्यकर्ताओं और तृणमूल के कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बीच दिनभर जुबानी जंग चलती रही। जिला तृणमूल अध्यक्ष और निवर्तमान मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने आरोप लगाया कि हार के डर से भाजपा हिंसा कर रही है, जबकि भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने ही पहले हिंसा की शुरुआत की। तृणमूल कांग्रेस ने कई जगहों पर केंद्रीय बलों के जवानों पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया लेकिन चुनाव आयोग ने रिपोर्ट देखने के बाद इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in