bengal-cbi-arrested-lala39s-close-aide-in-coal-smuggling-case
bengal-cbi-arrested-lala39s-close-aide-in-coal-smuggling-case

प.बंगाल : कोयला तस्करी मामले में लाला के करीबी को सीबीआई ने पकड़ा

कोलकाता, 01 मार्च (हि.स.)। विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी की मैराथन जांच पड़ताल में जुटी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने मुख्य सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला के एक करीबी को पकड़ लिया है। उसका नाम बामपद दे है। सीबीआई सूत्रों ने आज बताया है कि उसे सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया है और कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में लाकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि बामपद दे लिंक मैन के रूप में काम करता था। कोयला तस्करी से होने वाली गैरकानूनी आय का हिस्सा प्रभावशाली नेताओं तक पहुंचाता था। हर सप्ताह करोड़ों रुपये की लेनदेन होती थी जिसमें हैंडलर के तौर पर उसका इस्तेमाल किया जाता था। इस मामले में मुख्य लिंक में माने जाने वाले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के करीबी तृणमूल नेता विनय मिश्रा का संबंध भी दे के साथ है। उससे पूछताछ कर मिश्रा और उससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in