विधायक हत्याकांड : राष्ट्रपति से मिलेंगे बंगाल भाजपा के प्रतिनिधि
विधायक हत्याकांड : राष्ट्रपति से मिलेंगे बंगाल भाजपा के प्रतिनिधि

विधायक हत्याकांड : राष्ट्रपति से मिलेंगे बंगाल भाजपा के प्रतिनिधि

कोलकाता, 14 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत हेमताबाद से विधायक देवेंद्र नाथ रॉय की कथित हत्या के खिलाफ बंगाल भाजपा के प्रतिनिधि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। पार्टी की राज्य इकाई की ओर से गुरुवार सुबह इस बारे में जानकारी दी गई। बताया गया है कि प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में बंगाल भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुबह 10:15 बजे राष्ट्रपति भवन में जाकर रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा। यह प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपेगा। उल्लेखनीय है कि विधायक देवेंद्र नाथ रॉय का फंदे से लटकता हुआ शव उनके बिंदल गांव में घर से कुछ किलोमीटर दूर एक दुकान के पास बरामद हुआ था। उनके हाथ बंधे हुए थे। पुलिस दावा कर रही है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। लेकिन लोगों का कहना है कि जब उन्होंने खुदकुशी की थी तो उनका हाथ क्यों बंधा था? भाजपा ने दावा किया है कि स्थानीय तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मौत के घाट उतार कर आत्महत्या करार देने के लिए शव को टांग दिया है और पुलिस इस हत्याकांड पर पर्दा डालने के लिए इसे आत्महत्या करार देने पर जुटी हुई है। पार्टी का कहना है कि राज्य में जब विधायक सुरक्षित नहीं हैं तो आम भाजपा कार्यकर्ताओं अथवा विपक्ष के कार्यकर्ताओं का क्या हाल है, अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा जाना है। गौर हो कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इस हत्याकांड को लेकर गहन चिंता जताई है और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in