bengal-bjp-resolution-letter-resolutions-taken-for-the-upliftment-of-women-youth-farmers-and-poor
bengal-bjp-resolution-letter-resolutions-taken-for-the-upliftment-of-women-youth-farmers-and-poor

बंगाल भाजपा का संकल्प पत्र : महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों के उत्थान के लिया संकल्प

बंगाल राज्य के विकास के लिए भाजपा के संकल्प सरकार ने महिलाओं का सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण बंगाल के किसानों को किसान निधि योजना का लाभ देने का भरोसा राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए निशु:ल्क यात्रा, राज्य के सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग बंगाल के शरणार्थियों को नागरिकता देने कोलकाता, 21 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने "संकल्प पत्र" के नाम से पार्टी का संकल्प पत्र जारी करा दिया। पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर विशेष फोकस किया। पार्टी ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण, किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान योजना सहित लड़कियों की पीजी तक की शिक्षा मुफ्त करने का संकल्प जताया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी राजनीति में घोषणा पत्र को एक संकल्प पत्र के रूप में महत्वपूर्ण स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जन-जन तक पहुंचने का प्रयास किया है। इस संकल्प पत्र का एक ही उद्देश्य है कि बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना। यह कोई कोरी कल्पना नहीं है। सदियों तक पश्चिम बंगाल देश का नेतृत्व करता था। उन्होंने कहा कि गोपाल कृष्ण गोखले कहते थे, बंगाल जो आज सोचता है, वह भारत 50 साल बाद सोचता हैं। भाजपा का लक्ष्य से बंगाल को उसी तरह अग्रणी बनाना है। उन्होंने कहा कि पिछले 73 सालों के दौरान कई तरह के आघात झेलते-झेलते बंगाल काफी पिछड़ गया है। शाह ने बताया कि भाजपा ने राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 75 हजार किसानों को अब तक देय 18 हजार रुपये एक साथ बिना कट मनी के देने का संकल्प जताया है। किसान सम्मान निधि योजना में केन्द्र के छह हजार रुपये और राज्य सरकार के चार हजार रुपये जोड़ कर 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। भाजपा के संकल्प पत्र में मछुआरों को प्रति वर्ष 6000 रुपये देने, बंगाल के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना भी लागू करने के लिए सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में लेने का फैसला किया। शाह ने बताया कि कहा कि ‘वन नेशन, वन आई कार्ड’ की शुरुआत की जाएगी और सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी, राजनीतिक हिंसा के पीड़ित लोगों को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। शाह ने बताया कि राज्य में तीन एम्स बनाने, एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण, पुरुलिया में नए एयरपोर्ट बनाने, संयुक्त राष्ट्र संघ में बंगाली भाषा को अधिकारिक भाषा बनाने और पत्राचार में बांग्ला के इस्तेमाल को बाध्यतामूलक किया जाएगा। इसके अलावा कोलकाता में एक विश्वस्तरीय ‘सोनार बांग्ला’ संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। कक्षा 10वीं तक बांग्ला भाषा की पढ़ाई अनिवार्य होगी। शाह ने बताया कि गंगासागर मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला का दर्जा दिया जायेगा। इसके साथ ही गंगासागर मेले को अंतराष्ट्रीय स्तर बनाने के लिए 25000 करोड़ रुपये काै फंड दिया जाएगा। कीर्तन करने वालों को 3000 रुपये प्रति माह, चाय बागान के श्रमिकों को 350 रुपये पारिश्रमिक दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि एससी और एसटी सर्टिफिकेट बिना किसी भ्रष्टाचार के मिलेगा। आदिवासियों समूहों को मिलाकर विकास बोर्ड और उत्तर बंगाल विकास बोर्ड का गठन भी किया जाएगा। कोलकाता को वैश्विक शहर बनाने के लिए 22000 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है। शाह ने कहा कि घुसपैठ पर पूरी तरह से लगाम लगेगी। हर धर्म का त्यौहार बिना रोक टोक के बनाया जाएगा। 70 साल से पहले आने वाले शरणार्थियों को नागरिकता संशोधन कानून के तहत नागरिकता देने, प्रत्येक शरणार्थी परिवार को 10 हजार रुपये देने, ओबीसी आरक्षण की सूची में तेली और महिष को भी शामिल करने, लड़कियों को निःशुल्क केजी से पीजी तक शिक्षा देने, महिलाओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में निःशुल्क यात्रा, हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने और सरकार बनने के बाद राज्यकर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएमओ में एंटी क्रप्शन हेल्प लाइन बनाया जाएगा। नोबल पुरस्कार की तर्ज पर टैगोर पुरस्कार और ऑस्कर पुरस्कार की तर्ज पर सत्यजीत राय पुरस्कार शुरू किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में परिवर्तन होगा। चुनाव में चुनावी घोषणा पत्र एक परंपरा बन जाता है। यह संकल्प पत्र है, हम बंगाल को कैसा बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में टीएमसी हॉफ और 2021 में साफ। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री देवश्री राय चौधरी, बाबुल सुप्रियो, बंगाल भाजपा के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी, सांसद निशित प्रमाणिक, लॉकेट चटर्जी, राज्यसभा सांसद सोहन दास गुप्ता समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in