आईपीएल के आयोजन पर विचार कर रहा है बीसीसीआई : सौरभ गांगुली
आईपीएल के आयोजन पर विचार कर रहा है बीसीसीआई : सौरभ गांगुली

आईपीएल के आयोजन पर विचार कर रहा है बीसीसीआई : सौरभ गांगुली

कोलकाता, 11 जून (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि बोर्ड आईपीएल और टी-20 के आयोजन के हर एक विकल्प पर विचार कर रहा है। गांगुली ने बीसीसीआई से जुड़े राज्य क्रिकेट संघों को लिखे पत्र में कहा है कि इस साल आईपीएल के आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई हर संभावित विकल्प पर विचार कर रहा है। फिर चाहे दर्शकों की गैरमौजूदगी में भी टूर्नामेंट का आयोजन करना पड़े। उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से 24 मई के बीच होना था लेकिन कोरोना वायरस के कहर के कारण इसे पहले एक महीने के लिए टाला गया। उसके बाद आयोजन को अनिश्चित काल के लिए टालने का फैसला किया। बीसीसीआई ने यह निर्णय करते हुए कहा कि खिलाड़ियों और प्रशंसकों का स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आईपीएल का आयोजन अक्टूबर नवंबर में हो सकता है। गांगुली ने पत्र में कहा है कि देश में कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट गतिविधियां थम गई हैं और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की शुरुआत अगले दो महीने में हो सकती है। उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई कोविड-19 स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर सभी क्रिकेट एसोसिएशन के लिए बनाने में जुटा है। ये दिशा-निर्देश राज्य क्रिकेट संघ को क्रिकेट गतिविधियों को शुरू करने में मददगार साबित हो सकते हैं।' घरेलू क्रिकेट के बारे में चर्चा करते हुए गांगुली ने कहा, 'इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। बीसीसीआई अगले सत्र की क्रिकेट स्पर्धाओं के लिए योजना बना रहा है। हम कई तरह की फॉर्मेट और विकल्पों पर काम कर रहे हैं जिससे कि घरेलू सत्र की सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सके और सभी टीमें इसमें भाग ले सकें। बोर्ड अगले कुछ सप्ताह में इस बारे में और अधिक जानकारी उपलब्ध कराएगा।' हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in