bathinda-punjab-october-29-ians-aam-aadmi-party-aap-national-convener-and-delhi-chief-minister-arvind-kejriwal-on-friday-slammed-corruption-crime-and-mafia-rule-in-punjab-he-declared-that-if-his-party-forms-the-government-in-2022-punjab-will-be-free-from-criminals-corrupt-and-inspector-raj
bathinda-punjab-october-29-ians-aam-aadmi-party-aap-national-convener-and-delhi-chief-minister-arvind-kejriwal-on-friday-slammed-corruption-crime-and-mafia-rule-in-punjab-he-declared-that-if-his-party-forms-the-government-in-2022-punjab-will-be-free-from-criminals-corrupt-and-inspector-raj

बठिंडा (पंजाब), 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पंजाब में भ्रष्टाचार, अपराध और माफिया शासन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी 2022 में सरकार बनाती है तो पंजाब अपराधियों, भ्रष्ट और इंस्पेक्टर राज से मुक्त हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगले साल एक अप्रैल के बाद हर व्यापारी और व्यवसायी की सुरक्षा की जिम्मेदारी आप सरकार की होगी। बठिंडा कस्बे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कारोबारियों के लिए दो घोषणाएं कीं। केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार बनने के बाद हर व्यापारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी (आप सरकार) होगी। उन्होंने कहा, डरना बंद करो और अभी व्यापार और उद्योग के विकास की योजना बनाना शुरू करो। दूसरा, उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली की तरह, आप पंजाब में भी एक ईमानदार सरकार देगी। केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा, पंजाब ने कांग्रेस, अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने के लिए बहुत मौके दिए हैं, लेकिन अब आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए और दिल्ली जैसी आप सरकार को कोई नहीं हिला पाएगा। आप पंजाब के अध्यक्ष भगवंत मान, पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह, सह प्रभारी राघव चड्ढा, नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा मंच पर मौजूद थे, जबकि वरिष्ठ नेता और विधायक अमन अरोड़ा ने मंच पर अभिनय किया। केजरीवाल ने व्यापारियों और व्यवसायियों का सहयोग मांगा और पूरे कारोबारी समुदाय से अपील की कि पंजाब में बनने वाली ईमानदार आप सरकार में भागीदार बनें। उन्होंने कहा, अन्य पार्टियों की तरह हम भी व्यापारियों से पैसा लेने के लिए नहीं बल्कि सरकार में सहयोग और हिस्सा लेने के लिए आए हैं क्योंकि पंजाब को दूसरे स्तर पर स्थापित करना है और विकास के शिखर पर ले जाना है। केजरीवाल ने कहा कि व्यापारी और व्यवसायी डर के साए में जी रहे हैं। ऐसे माहौल में व्यापार कैसे पनपेगा? चन्नी सरकार की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी की नकल करना आसान है, लेकिन लागू करना मुश्किल है क्योंकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने आप सरकार के काम को देखकर इंस्पेक्टर राज को खत्म करने, व्यापारियों की भागीदारी और उद्योगों को सुविधाओं के प्रावधान की घोषणा की थी। लेकिन उन्हें लागू नहीं किया। --आईएएनएस एसकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in