bangladesh-extends-lockdown-till-23-may
bangladesh-extends-lockdown-till-23-may

बांग्लादेश ने लॉकडाउन 23 मई तक बढाया

ढाका, 17 मई (आईएएनएस) बांग्लादेश ने देश और पड़ोसी भारत में महामारी की दूसरी विनाशकारी लहर से जूझ रहे कोविड की मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिर से लॉकडाउन को 23 मई तक बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के कैबिनेट डिवीजन ने रविवार को एक सकरुलर में इस फैसले की घोषणा की। बीमारी के प्रसार का मुकाबला करने के लिए बांग्लादेश ने 14-21 अप्रैल से प्रभावी आठ-दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा की, जिसे बाद में चरणों में बढ़ाकर 16 मई कर दिया गया। ताजा सकरुलर के मुताबिक राजस्व संग्रह से जुड़े कार्यालयों और संगठनों को प्रतिबंधों के दायरे से बाहर रखा गया है। इस अवधि के दौरान होटल और रेस्तरां को टेकअवे या ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने की अनुमति होगी। मार्च के बाद से कोविड मामलों और मौतों के बढ़ने के बाद शनिवार की रात, बांग्लादेश ने सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था। --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in