ban-on-propaganda-and-vicious-cycle-under-the-cover-of-corona-epidemic-jaishankar
ban-on-propaganda-and-vicious-cycle-under-the-cover-of-corona-epidemic-jaishankar

कोरोना महामारी की आड़ में दुष्प्रचार और कुचक्र पर लगे रोक : जयशंकर

- संयुक्त राष्ट्र शान्ति सैनिकों के लिए भारत की ओर से दो लाख वैक्सीन का उपहार नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को विश्व समुदाय को ऐसी ताकतों से सावधान किया जो कोरोना महामारी का फायदा उठाते हुए अपने मंसूबों और करतूतों को पूरा करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं। विदेशमंत्री ने दुष्प्रचार में लगी ताकतों का नाम नहीं लिया। उनका संकेत या तो चीन की ओर था अथवा किसान आंदोलन को शह देने वाले विदेशी तत्वों की ओर। उन्होंने कहा है कि भारत भगवद्गीता से प्रेरणा लेकर कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित देशों की मदद कर रहा है। उन्होंने दुनिया के संघर्षरत देशों में तैनात संयुक्त राष्ट्र शान्ति सैनिकों के लिए भारत की ओर से दो लाख वैक्सीन उपहार स्वरूप भेजे जाने की भी घोषणा की। जयशंकर ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कोविड महामारी के सम्बन्ध में आयोजित खुली चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि हमें गीता के इस सन्देश पर अमल करना चाहिए कि हमारे सभी कर्मों का लक्ष्य परोपकार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें "वैक्सीन राष्ट्रवाद" से बचना चाहिए तथा विश्वबंधुत्व की भावना का परिचय देना चाहिए। सुरक्षा परिषद् की यह चर्चा पिछले वर्ष स्वीकार किये गए प्रस्ताव 2532 पर केंद्रित थी जिसमें संघर्षरत देशों को महामारी का सामना करने लिए मदद देने का उल्लेख था। उन्होंने कहा कि विश्व स्वस्थ्य संगठन जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और एजेंसियों के जरिये वैक्सीन का न्यायसंगत वितरण होना चाहिए। संघर्षरत और अभावग्रस्त देशों पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने की जरूरत है। सिलसिले में उन्होंने भारत की ओर से पड़ोसी देशों सहित दुनिया के विभिन्न देशों में भारत से वैक्सीन भेजे जाने का उल्लेख किया। विदेशमंत्री ने टीकाकरण अभियान को व्यापक और कारगर रूप से चलाये जाने के साथ ही अगली किसी महामारी का मुकाबला करने के लिए अभी से रणनीति बनाने पर जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ अजीत/सुफल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in