bajrang-dal-has-objection-in-the-name-of-ashram-3
bajrang-dal-has-objection-in-the-name-of-ashram-3

आश्रम-तीन के नाम पर है बजरंग दल को आपत्ति

भोपाल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-तीन की चल रही शूटिंग पर बजरंग दल द्वारा किए गए हंगामे की वजह इस सीरीज के विषय और नाम को माना जा रहा है। बजरंग दल से जुड़े लोगों का कहना है कि इस वेब सीरीज में हिंदू संस्कृति के प्रतीक आश्रमों पर सवाल उठाए गए हैं, इसलिए वेब सीरीज का नाम आश्रम नहीं होना चाहिए। ज्ञात हो कि भोपाल के अलग-अलग स्थानों पर वेबसीरीज आश्रम-तीन का फिल्मांकन होना है। फिलहाल इसका फिल्मांकन पुराने जेल परिसर में चल रहा था। इसी दौरान बजरंग दल से जुड़े लोगों ने हंगामा कर दिया। बजरंग दल से जुड़े लोगों का कहना है कि इस सीरीज में हिंदू और भारतीय संस्कृति पर हमला किया गया है। कथित तौर पर इस सीरीज में सच्चा डेरा की कहानी को दिखाया जा रहा है। बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि, प्रकाश झा से उनकी बात हुई है और झा नाम बदलने को लेकर तैयार हैं। साथ ही अगर नाम नहीं बदला गया तो बेव सीरीज की शूटिंग नहीं होने देंगे। आश्रम हमारी परंपरा के प्रतीक है, उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। बजरंग दल के विरोध की मूल वजह पूछने पर पदाधिकारी का कहना है कि पहले नाम बदला जाए फिर स्क्रिप्ट की बात करेंगे। प्रकाश झा ने अगर मांग को नहीं माना तो बजरंग दल के कार्यकर्ता अपना अहिंसक आंदोलन जारी रखेंगे। बजरंग दल के पदाधिकारी का कहना है कि बॉबी देवल को अपने भाई सन्नी देवल से सीख लेनी चाहिए, जो देश भक्ति की फिल्में बनाता है और वह इस तरह की वेबसीरीज में काम कर रहे हैं। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in