अयोध्या-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला बहनों ने मोदी जी के नाम की बनाई राखी और करेंगे संप्रेषित
अयोध्या-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला बहनों ने मोदी जी के नाम की बनाई राखी और करेंगे संप्रेषित

अयोध्या-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला बहनों ने मोदी जी के नाम की बनाई राखी और करेंगे संप्रेषित

अयोध्या- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऐतिहासिक कार्यों को देखते हुए संपूर्ण देश की मुस्लिम बहनों के द्वारा रक्षाबंधन के पावन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए राखी भेजने का क्रम जारी है मुस्लिम समाज के भाई और बहन माननीय इंद्रेश जी को और प्रधानमंत्री जी को अपना आदर्श मानते हैं । आज उसी कड़ी में अयोध्या जी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बहनों ने प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के व डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी के नाम की राखी अपने हाथों से बना रही हैं और मंगल गीत गा रही हैं देश की अखंडता उन्नति के लिए मोदी जी के हाथों को और मजबूती प्रदान करने हेतु अल्लाह से कामना कर रही हैं और भारतीय डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय, डॉक्टर इंद्रेश जी के आवास मोतिया खान नई दिल्ली, संघ कार्यालय दिल्ली सरसंघचालक जी के नाम, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य जी, के नाम के साथ-साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष वैष्णो कुलभूषण महंत नृत्य गोपाल दास जी के माध्यम से समस्त ट्रस्ट के सदस्यों को राखी बांधने हेतु सप्रेम भेंट की जाएगी ज्ञातव्य हो कि 3 अगस्त रक्षाबंधन के दिन को भगवान राम के पावन पुनीत मंदिर में महिलाएं जाकर के भगवान राम को भी राखी बांधने का कार्य करेंगी और भगवान से मांग करेंगे कि माननीय मोदी जी को लंबी उम्र स्वस्थ जीवन अता करें ताकि देश की अखंडता विश्व बंधुत्व भाईचारा कायम रहे । उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने प्रकाश डालते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी भारत की महान जनता ने जब से अपना प्रधान सेवक चुना तब से देश निरंतर “सबका साथ सबका विकास” जैसे पवित्र उद्देश्यों को लेकर के निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ रहा है और देश को विखंडित करने वाली चाहे वह जम्मू कश्मीर की बात रही हो 370, 35a को समाप्त कर एक “विधान एक निशान” की कि सपने को साकार करने का काम किया गया वही “तीन तलाक “को समाप्त कर नारी सशक्तिकरण में एक बड़ा कदम उठाया गया, जब सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से राम जन्मभूमि का निर्णय आया तो बड़ी शालीनता से सरकार ने समन्वय बनाया जिसका परिणाम है आज हिंदू मुसलमान मिलकर राम मंदिर निर्माण की तरफ अग्रसर है यह सब कार्य संपन्न हुआ तो कहीं ना कहीं इसका श्रेय भारतीय जनमानस के अलावा यदि किसी को जाता है तो वह है माननीय प्रधानमंत्री जी और साथ में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी को इन सब उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए अयोध्या जी की सम्मानित मुस्लिम बहनों के मन में विचार और योजना बनी जिसकी जानकारी संयोजक मंजूर अहमद फौजी शहीद हाजी सईद अहमद के माध्यम से मुझे प्राप्त हुई जब मैंने बहनों से बात किया तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी हम लोगों के लिए इतना कर रहे हैं तो हमारा भी फर्ज है कि उनको और सीमा पर लगे हम लोगों के भाइयों के नाम से अयोध्या जी की तरफ से रखी जानी चाहिए कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संयोजक मंजूर अहमद व हाजी सईद अहमद तथा नाज़ वानों, रिहाना बानो,शाहीन खान अंजुम बेगम, खुशबू खान, सीमा खान, कंचन माधुरी एडवोकेट राजनंद सिंह ताहा मंजूर आदि महिला बहनों के योगदान से संपन्न हुआ-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in