194 विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कर चुके हैं, 366 अगस्त-सितंबर में करवाएंगे परीक्षा : यूजीसी
194 विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कर चुके हैं, 366 अगस्त-सितंबर में करवाएंगे परीक्षा : यूजीसी

194 विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कर चुके हैं, 366 अगस्त-सितंबर में करवाएंगे परीक्षा : यूजीसी

नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संकट के बावजूद 194 विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कर चुके हैं और 366 विश्वविद्यालय अगस्त-सितंबर में ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने शनिवार को एक बार फिर परीक्षाओं को लेकर बयान जारी कर कहा कि देश के 945 विश्वविद्यालयों से अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। आयोग ने इससे पहले गुरुवार को भी इस संबंध में एक बयान जारी कर बताया था कि 640 विश्वविद्यालय आयोग को अपना जवाब भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के आयोजन की स्थिति बताने के लिए 120 डीम्ड विश्वविद्यालय, 274 निजी विश्वविद्यालय, 40 केंद्रीय विश्वविद्यालय और 321 राज्यों के विश्वविद्यालयों सहित कुल 755 विश्वविद्यालयों का जवाब मिला है। अधिकांश विश्वविद्यालय आयोग की 6 जुलाई के संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत ही परीक्षा आयोजित करवाने की तैयारी में है। यूजीसी ने कहा कि 754 विश्वविद्यालयों में से 560 विश्वविद्यालय या तो परीक्षा करा चुके हैं या फिर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। इन 454 में से 194 पहले ही ऑन-लाइन अथवा ऑफ-लाइन परीक्षा आयोजित कर चुके हैं। 366 विश्वविद्यालय अगस्त अथवा सितंबर में ऑन-लाइन अथवा ऑफ-लाइन परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। बयान में कहा गया है कि 2019-20 के दौरान स्थापित हुए 27 निजी विश्वविद्यालयों का पहला बैच अभी तक अंतिम वर्ष की परीक्षा के योग्य नहीं है। उल्लेखनीय है कि यूजीसी ने 16 जुलाई को संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिससे राज्य सहित सभी विश्वविद्यालयों के लिए सितंबर अंत तक अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करना अनिवार्य कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in