ats-will-investigate-mansukh-hiren-death-case-deshmukh
ats-will-investigate-mansukh-hiren-death-case-deshmukh

एटीएस करेगा मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच : देशमुख

मुंबई, 05 मार्च (हि.स.)। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर पिछले दिनों स्कॉर्पियो कार मिलने के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। शुक्रवार को उस स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हीरेन का शव मिला है। पुलिस का दावा है कि हीरेन ने खुदकुशी की है। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कार के मालिक की मौत की जांच एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की टीम करेगी। देशमुख ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि 25 फरवरी को अनिल अंबानी के घर के पास स्कार्पियो कार में जिलेटिन बरामद की गई थी। छानबीन के बाद पता चला कि यह स्कार्पियो कार मनसुख हिरेन की है। इसके बाद पुलिस ने मनसुख हिरेन से पूछताछ के बाद उनका स्टेटमेंट रिकार्ड किया था। आज मुंब्रा में मनसुख हिरेन की लाश बरामद की गई है। पोस्टमार्टम के बाद मनसुख की मौत का पता चलेगा। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in