असम : कोरोना नियंत्रण में स्वास्थ्य विभाग के तौर तरीकों पर आईएमए ने जताई आपत्ति
असम : कोरोना नियंत्रण में स्वास्थ्य विभाग के तौर तरीकों पर आईएमए ने जताई आपत्ति

असम : कोरोना नियंत्रण में स्वास्थ्य विभाग के तौर तरीकों पर आईएमए ने जताई आपत्ति

अरविंद राय गुवाहाटी, 08 जुलाई (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की असम शाखा ने राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर आपत्ति जताई है। आईएमए की असम शाखा के अध्यक्ष डा. सत्यजित बोरा और सचिव डॉ हेमांग वैश्य ने मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र प्रेषित कर अपनी अपत्तियों से अवगत कराया है। पत्र में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को 11 दिनों की ड्यूटी के बाद तीन दिनों के अवकाश के समाप्त होते ही कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आते ही पुनः ड्यूटी करने वाली व्यवस्था पर नाराजगी जताई गई है। साथ ही पीपीई कीट पहनकर लगातार बिना ऐसी व्यवस्था के बीच डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के कठिन कार्य की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। कोरोना को रोकने के लिए एंटीजीन टेस्ट की ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की व्यवस्था की भी आईएमए ने आलोचना की है। उल्लेखनीय है कि आईएमए ने संक्रमण के कम प्रभाव वाले लोगों को आईसीएमआर के नियमों के अनुसार गृह एकांतवास में ही चिकित्सा प्रदान करने की लिए स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है। ऐसा करने पर अस्पताल में रोगियों की अनावश्यक भीड़ नहीं होगी। इससे अन्य बीमारियों को रोगियों की भी उचित चिकित्सा हो पाएगी। साथ ही आईएमए की ओर से कोरोना से संबंधित निर्णय लेने के दौरान विशेषज्ञ और डाक्टरों से परामार्श लेने और बंद कमरे में अपने अंदर ही चर्चा कर कोई निर्णय नहीं लेने का आह्वान किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in