assam-kerala-election-results-a-matter-of-concern-for-congress-surjewala
assam-kerala-election-results-a-matter-of-concern-for-congress-surjewala

असम-केरल के चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए चिंतन का विषय : सुरजेवाला

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। कांग्रेस ने तीन राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में मिली करारी हार को स्वीकार करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता का मत ही सर्वोपरि होता है। पार्टी चुनाव परिणामों का विश्लेषण कर और भविष्य की तैयारी करेगी। पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी की जनता ने अगले पांच साल के लिए अपना जनमत दे दिया है। हम इन चुनाव परिणामों को पूरी विनम्रता और ज़िम्मेदारी से स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय पर कोई दो राय नहीं हो सकती कि चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं हैं, विशेषकर असम और केरल के चुनाव परिणाम हमारे लिए चिंतन का विषय हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को जीत की बधाई देते हुए कहा, बेशक बंगाल के चुनाव परिणाम हमारे लिए चिंतन का विषय हैं लेकिन ममता बनर्जी ने निर्णायक जीत प्राप्त कर भाजपा के नफरत और बंटवारे के एजेंडे के दांत खट्टे किए। सुरजेवाला ने असम में भारतीय जनता पार्टी व सर्बानंद सोनोवाल को जीत की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा हम केरल में एलडीएफ व पिनरई बिज़यन को भी जीत की शुभकामनाएं देते हैं। हमें उम्मीद है कि वो न केवल अपने चुनावी वादों पर खरा उतरेंगे, बल्कि महामारी के इस माहौल में हर जीवन की रक्षा हेतु अपनी सरकार की पूरी ताकत लगाएंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, तमिलनाडु में हम द्रमुक गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े। जनता ने भाजपा और एआईएडीएमके के गठबंधन को नकारकर हमारे गठबंधन में विश्वास जताया है। हम जनाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और प्रदेश की प्रगति के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समाय चुनावों से भी बड़ी प्राथमिकता देश को कोविड के संकट से उबारने की है। हमारा केंद्र की मोदी सरकार से अनुरोध है कि अब चुनावी जोड़-तोड़ से निकलकर कोविड संक्रमण से अप्रत्याशित तौर से जूझ रही देश की जनता के लिए इलाज, जीवनरक्षक दवाईयां, अस्पताल बेड व ऑक्सीजन के बंदोबस्त पर ध्यान दें तथा वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर एक राष्ट्रीय नीति बनाकर काम करें। यही सच्ची देश सेवा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in