assam-election-police-firing-to-control-the-situation
assam-election-police-firing-to-control-the-situation

असम चुनावः स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने की फायरिंग

धुबरी (असम), 06 अप्रैल (हि.स.)। असम विधानसभा के तीसरे चरण के लिए 40 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 07 बजे से मतदान आरंभ हुआ है। आमतौर पर राज्य में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। इस बीच धुबरी जिला के गोलकगंज के दीघलटारी में एक मतदान केंद्र पर स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस ने एक राउंड हवाई फायरिंग किये जाने का स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है। हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गयी जिसके बाद पुनः मतदान सामान्य रूप से शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार गोलगंज के 208 नंबर दीघलटारी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र परिसर में दो गुटों के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई। झगड़े की वजह चुनाव आयोग की ओर से मुहैया कराये गये मास्क में तांबे का तार होने की अफवाह बतायी गयी है। झगड़ा करने वाले एक गुट ने कहा कि तांबे का तार एक विशेष राजनीतिक दल को फायदा पहुंचाएगा। दोनों गुटों में पहले झगड़ा आरंभ हुआ फिर बाद में दोनों में जमकर मारपीट होने लगी। मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षा बलों ने झगड़े में शामिल लोगों को हटाने की कोशिश की लेकिन जब वे नहीं माने तो सुरक्षा बल के जवानों ने झगड़ा कर रहे दोनों गुटों की पिटाई कर दी। इसके चलते कुछ युवकों को मामूली चोट भी आ गयी। इस बीच वोट देकर बाहर लौट रहे कुछ मतदाता भी पुलिस कार्रवाई की शिकार हो गये जिसके चलते वहां उपस्थित लोग नाराज लोग सुरक्षा कर्मियों को घेरकर उस पर हमला करने की कोशिश करने लगे। हालात बेकाबू होते देख एक सुरक्षा कर्मी ने लोगों को डराने के लिए एक राउंड हवाई फायरिंग की। इसके बाद हालात सामान्य हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नाराज लोगों को समझाकर उन्हें शांत कराया जिसके बाद पुनः मतदान प्रक्रिया आरंभ हुई। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। धुबरी के पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया है कि इस घटना में दो व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in