assam-election-bjp-is-selling-what-congress-governments-created-in-70-years-kharge
assam-election-bjp-is-selling-what-congress-governments-created-in-70-years-kharge

असम चुनावः 70 साल में कांग्रेस की सरकारों ने जो बनाया, भाजपा उसे बेच रही है : खड़गे

गुवाहाटी, 27 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा राज्यसभा सदस्य मलिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि 70 वर्षों के कार्यकाल में कांग्रेस की सरकारों ने देश की जो प्रतिष्ठान बनाई भाजपा की सरकार उसे बेच रही है। शनिवार को असम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान खड़गे ने आरोप लगाया कि यह सरकार जहां एक ओर कहती है कि कांग्रेस की सरकारों ने 70 साल में कोई काम नहीं किया, वहीं दूसरी ओर 70 साल में कांग्रेस सरकारों द्वारा बनाए गए देश के लाभ कमाने वाले प्रतिष्ठानों को भाजपा की सरकार बेच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा के नेता जनता के बीच यह कहते फिर रहे हैं कि पूरे देश का उन्होंने विद्युतीकरण कर दिया। उन्होंने कहा कि 97 फ़ीसदी हिस्से में कांग्रेस की सरकारों द्वारा विद्युतीकरण किया गया था जबकि, सिर्फ तीन फ़ीसदी क्षेत्र में विद्युतीकरण करके पूरे देश में विद्युतीकरण करने का श्रेय लिया जाना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि जनता इस सच्चाई को देख रही है। देश की सड़कें, रेलवे लाइनों से लेकर बड़े-बड़े स्कूल, अस्पताल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज आदि किसने बनाए। भाजपा की आज सरकार बनी है, लेकिन देश की ये संस्थाएं आज की नहीं हैं, जिसे सभी जानते हैं। उन्होंने असम की गिरती हुई जीडीपी के साथ ही बढ़ी हुई बेरोजगारी की दर एवं आर्थिक मोर्चे पर हुई बदहाली से संबंधित कई आंकड़े भी इस दौरान प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में असम की स्थिति को काफी हद तक सुधारा गया था। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने इसे खुली आंखों से देखा है। आज कांग्रेस ने जो गारंटियां दी है उसे चुनाव जीतने की स्थिति में हर कीमत पर लागू करेगी। पत्रकार सम्मेलन के दौरान पार्टी के अन्य सांसदों तथा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ गौरव वल्लभ ने भी संबोधित किया। इस दौरान पार्टी के सांसद तथा मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रभारी अब्दुल खालेक तथा प्रदेश कांग्रेस की महासचिव एवं मीडिया डिपार्टमेंट की अध्यक्ष बबीता शर्मा भी मौजूद थीं। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in