बसपा के बदलते तेवर पर बोले अशोक गहलोत, ‘मायावती डर रही हैं BJP से, मजबूरी में दे रही हैं बयान’
बसपा के बदलते तेवर पर बोले अशोक गहलोत, ‘मायावती डर रही हैं BJP से, मजबूरी में दे रही हैं बयान’

बसपा के बदलते तेवर पर बोले अशोक गहलोत, ‘मायावती डर रही हैं BJP से, मजबूरी में दे रही हैं बयान’

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती लगातार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है। मायावती ने कांग्रेस और सीएम गहलोत को सबक सिखाने की भी बात कही है। इन सब के बीच अब मायावती पर सीएम अशोक गहलोत ने चुप्पी तोड़ी है। अशोक गहलोत ने कहा, ”मेरा मानना है कि मायावती जी जो बयानबाजी कर रही हैं, वो भाजपा के इशारे पर कर रही हैं। भाजपा जिस प्रकार से सीबीआई-ईडी-इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है, डरा रही है, धमका रही है, राजस्थान में क्या हो रहा है, सबको मालूम है…मायावती जी भी डर रही हैं उनसे, मजबूरी में वो बयान दे रही हैं।” अशोक गहलोत ने दावा किया है कि बसपा के छह विधायक अपने विवेक से कांग्रेस के समर्थन में आए थे। अशोक गहलोत ने कहा, ”कोरोना की महामारी भयंकर है, लोगों की जान जा रही है, उसके बावजूद भी ये लोग परवाह ही नहीं कर रहे हैं। इनको बजाय किसी का जीवन बचाने के ‘सरकारें गिराओ, कांग्रेस मुक्त भारत बनाओ’ ये चिंता है। राजस्थान हाई कोर्ट ने बसपा के 6 विधायकों को भेजा नोटिस राजस्थान हाई कोर्ट ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद कांग्रेस में विलय करने वाले छह विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष ऑैर विधानसभा के सचिव को गुरुवार (30 जुलाई) को नोटिस जारी किए। अदालत ने ये नोटिस विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ बसपा और भाजपा विधायक मदन दिलावर की ओर से दायर रिट याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जारी किए। मामले की अगली सुनवायी 11 अगस्त को होगी। बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय से अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार को मजबूती मिली थी, क्योंकि 200 सदस्यीय सदन में सत्तारूढ़ दल के विधायकों की संख्या बढ़कर 107 हो गई थी। अशोक गहलोत ने कहा- 25 से हॉर्स ट्रेडिंग की रेट और बढ़ गई है अशोक गहलोत ने कहा, ”जैसे ही 14 तारीख विधानसभा की आएगी, उसी वक्त से पहले जो पहली किश्त 10, दूसरी किश्त 15 की थी, आपको जानकर आश्चर्य होगा, अब अनलिमिटेड हो गई है, अब पूछा जा रहा रहा है- आप बताओ क्या चाहिए आपको? इसका मतलब 25 से हॉर्स ट्रेडिंग की रेट और बढ़ गई है। मॉनिटरिंग कौन कर रहा है, सबको मालूम है।” अशोक गहलोत ने कहा, ”ये पूरा खेल डिले करने का इसलिए होता है, जिससे कि बीजेपी ने हॉर्स ट्रेडिंग करने का जो ठेका ले रखा है और बीजेपी के बिहाफ पर जो हमारी खुद की पार्टी के कुछ नेताओं ने ठेका ले रखा था, उसके माध्यम से हॉर्स ट्रेडिंग हुई है, सबको मालूम है।”-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in