asaram39s-bail-plea-will-now-be-heard-after-summer-vacation
asaram39s-bail-plea-will-now-be-heard-after-summer-vacation

आसाराम की जमानत याचिका पर अब ग्रीष्मावकाश के बाद होगी सुनवाई

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है। इस मामले पर सुनवाई अब ग्रीष्मावकाश के बाद होगी। सुनवाई के दौरान आसाराम के वकील ने सुनवाई टालने की मांग की। उन्होंने कहा कि आसाराम की हालत गंभीर है, वह अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने मामले की सुनवाई अगले हफ्ते करने की मांग की। जस्टिस एमआर शाह ने आसाराम के वकील सिद्धार्थ लूथरा से नाराजगी जताते हुए कहा कि आपने पिछली सुनवाई निजी कारणों से टालने की मांग की थी लेकिन आप उसी दिन कलकत्ता हाई कोर्ट में पेश हुए थे। क्या हाई कोर्ट की सुनवाई सुप्रीम की सुनवाई से अहम है। आपको सुप्रीम कोर्ट को पहले तरजीह देनी चहिए, फिर हाई कोर्ट को। पिछले 15 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टाल दी थी। पिछले 8 जून को राजस्थान सरकार ने इस मामले में जवाब दाखिल करते हुए आसाराम की जमानत का विरोध किया था। राजस्थान सरकार ने कहा था कि आसाराम का मकसद गलत है और इलाज कराने की आड़ में अपनी हिरासत का ठिकाना बदलने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान सरकार ने कहा है कि एम्स जोधपुर की ओर से जारी 21 मई की मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि आसाराम ने लगातार असहयोग किया। उसने दवा और इंजेक्शन लेने से इनकार कर दिया था। ऐसे में आरोपित के सुपर स्पेशलिटी उपचार की कोई जरूरत नहीं है। पिछली 4 जून को कोर्ट ने आसाराम को जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट आसाराम की इस अर्जी पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई थी, जिसमें आसाराम ने राजस्थान जेल से हिरासत में ही हरिद्वार के निकट आयुर्वेदिक सेंटर पर इलाज के लिए ले जाने की मांग की है। यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम को 2013 में गिरफ्तार किया गया था। 20 अगस्त, 2013 को उनके खिलाफ जोधपुर आश्रम में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था। इसके अलावा सूरत की दो बहनों ने भी 2001 में आश्रम में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय/ पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in