arogya-setu-app-hearing-deferred-on-petition-filed-against-cic-order
arogya-setu-app-hearing-deferred-on-petition-filed-against-cic-order

आरोग्य सेतु ऐपः सीआईसी के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टली

नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोग्य-सेतु ऐप को विकसित करने के बारे में सूचना नहीं देने के केंद्रीय सूचना अधिकारी के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी। बुधवार को केंद्रीय सूचना अधिकारी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की, जिसके बाद जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच ने सुनवाई टाल दी। पिछले 19 जनवरी को कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। याचिका सौरभ दास ने दायर की है। याचिका में केंद्रीय सूचना आयुक्त के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें आरोग्य-सेतु ऐप के विकसित करने के बारे में सूचना नहीं देने का आदेश दिया गया था। याचिकाकर्ता ने सूचना के अधिकार अधिनियम के जरिये सूचना मांगी थी। याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने विभिन्न प्राधिकारों से आरटीआई के तहत आरोग्य सेतु ऐप के विकसित करने को लेकर सूचना मांगी थी। याचिकाकर्ता ने नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय और नेशनल ई-गवर्नेस डिवीजन से आरटीआई के तहत आरोग्य-सेतु ऐप के विकसित करने के बारे में सूचना मांगी थी। याचिकाकर्ता ने आरोग्य-सेतु ऐप के विकसित करने और उसे विकसित करने से जुड़ी आंतरिक नोट्स, मेमो, फाइल नोटिंग्स बैठक के मिनट्स और दूसरी सूचनाएं मांगी थी। याचिकाकर्ता को दिए गए जवाब में कहा गया कि प्राधिकारों को उसकी कोई सूचना नहीं है। प्राधिकारों से मिले नकारात्मक जवाब के बाद याचिकाकर्ता ने आरटीआई की धारा 18 के तहत केंद्रीय सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया। याचिकाकर्ता ने विभिन्न प्राधिकारों के उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी, जिन्होंने सूचना देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद केंद्रीय सूचना आयोग ने संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। केंद्रीय सूचना आयोग ने 24 नवंबर, 2020 संबंधित अधिकारियों को भेजे गए कारण बताओ नोटिस को निरस्त करते हुए याचिकाकर्ता को जवाब दिया कि आरोग्य-सेतु ऐप के विकसित करने की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in