apsc-recruitment-exam-scam-high-court-again-dismisses-bail-plea-of-main-accused
apsc-recruitment-exam-scam-high-court-again-dismisses-bail-plea-of-main-accused

एपीएससी भर्ती परीक्षा घोटाला: हाईकोर्ट ने फिर खारिज की मुख्य आरोपित की जमानत याचिका

गुवाहाटी, 07 अप्रैल (हि.स.)। असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के मुख्य आरोपी व आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष राकेश पाल की जमानत याचिका फिर एक बार बुधवार को गौहाटी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। राकेश पाल लंबे समय से गुवाहाटी केंद्रीय कारागार में बंद हैं। पाल की जमानत याचिका गौहाटी हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में अब तक कई बार खारिज हो चुकी है। एपीएससी परीक्षा भर्ती घोटाला ने राज्य ही नहीं पूरे देश की राजनीति में बड़ा हड़कंप मचाया था। इस मामले में आयोग के अन्य कई सदस्य, कर्मचारी, पैसे के बल पर परीक्षा पास कर नौकरी प्राप्त करने वाले पुलिस व प्रशासनिक सेवा के सैकड़ों अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई थी। लंबे समय तक सभी को जेल में रहना पड़ा था। हालांकि, अधिक लोगों को जमानत मिल चुकी है लेकिन राकेश पाल की जमानत याचिका लगातार खारिज की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को भी गौहाटी हाईकोर्ट में जमानत को लेकर सुनवाई हुई, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in