appropriation-bill-2021-22-passed-by-lok-sabha
appropriation-bill-2021-22-passed-by-lok-sabha

विनियोग विधेयक 2021-22 लोकसभा से पारित

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। लोकसभा ने वित्तवर्ष 2021-22 के विनियोग विधेयक को बुधवार को मंजूरी दे दी जिसके साथ ही केंद्रीय बजट की स्वीकृति का दो तिहाई कामकाज पूरा हो गया। विनियोग विधेयक की मंजूरी के बाद अब सरकार अपने कार्यक्रमों और योजनाओं के लिए देश की संचित निधि में से धनराशि हासिल कर सकेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में विनियोग विधेयक पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके पहले लोकसभा ने रेलवे, शिक्षा और स्वास्थ्य आदि मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बाद में विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों को एकमुश्त रूप से पारित करने की गिलोटिन की प्रक्रिया अपनाई। इसके बाद वित्तमंत्री ने विनियोग विधेयक पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। लोकसभा को अब वित्तविधेयक पर चर्चा करनी है जिसमें मुख्यतः कर संबंधी प्रस्ताव होते हैं। वित्त विधेयक पारित होने के साथ ही केंद्रीय बजट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in