appointed-advisor-to-crpf-director-general-maheshwari-and-lt-governor-of-chandramouli-puducherry
appointed-advisor-to-crpf-director-general-maheshwari-and-lt-governor-of-chandramouli-puducherry

सीआरपीएफ महानिदेशक माहेश्वरी और चंद्रमौली पुडुचेरी के उप राज्यपाल के सलाहकार नियुक्त

नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक डॉ. एपी माहेश्वरी और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी डॉ. सी. चंद्रमौली को पुडुचेरी के उप राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर चंद्रमौली और माहेश्वरी को उप राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किए जाने की घोषणा की। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। डॉ. चंद्रमौली 1985 बैच के तमिलनाडु कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जबकि माहेश्वरी 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। मौजूदा समय में वह सीआरपीएफ के महानिदेशक हैं। माहेश्वरी इस पद के साथ ही पुडुचेरी के उप राज्यपाल के सलाहकार का दायित्व भी संभालेंगे। उनका सीआरपीएफ महानिदेशक पद का कार्यकाल 28 फरवरी को पूरा हो रहा है। उसके बाद वह उप राज्यपाल के नियमित सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। उल्लेखनीय है केंद्र सरकार ने बीते दिनों केंद्रशासित राज्य पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है। तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. टी. सुंदरराजन को पुडुचेरी के उप राज्यपाल का प्रभार दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in