apollo-hospitals-has-imposed-1-million-vaccines-across-the-country-so-far
apollo-hospitals-has-imposed-1-million-vaccines-across-the-country-so-far

अपोलो हॉस्पिटल्स ने देशभर में अब तक लगाए 10 लाख टीके

हैदराबाद, 28 मई (हि.स.)। अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल प्रबंधन अब तक देशभर में 80 स्थानों पर 10 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा चुका है। साथ ही सितंबर-2021 तक 20 मिलियन लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है। शुक्रवार को अपोलो ऑफ हॉस्पिटल्स की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी ने एक बयान जारी कर बताया कि अपोलो हॉस्पिटल्स टीकाकरण अभियान में फ्रंटलाइन वर्कर्स, कॉर्पोरेट कर्मचारियों तथा उच्च जोखिम वाली आबादी को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा कोविशील्ड और कोवैक्सीन के निर्माताओं को वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अपोलो हॉस्पिटल्स ने अब तक 10 लाख वैक्सीन डोज लोगों को दे चुका है और सितंबर-2021 तक 20 मिलियन वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है। कामिनेनी ने कहा कि जब तक सभी का टीकाकरण नही हो जाता, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि तीसरी वैक्सीन के रूप में भारत में स्पूतनिक वी भी जून के दूसरे सप्ताह से अपोलो अस्पतालों में उपलब्ध होगी है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in