antilia-episode-judicial-custody-of-pradeep-sharma-and-two-others-till-july-12
antilia-episode-judicial-custody-of-pradeep-sharma-and-two-others-till-july-12

एंटीलिया प्रकरण: प्रदीप शर्मा व दो अन्य को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत

राजबहादुर यादव मुंबई, 28 जून (हि.स.)। एंटीलिया प्रकरण में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा, संतोष शेलार और आनंद जाधव को सोमवार को विशेष अदालत ने 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। विशेष अदालत में प्रदीप शर्मा ने खुद को ठाणे जेल में भेजने की मांग की थी, जिसे अदालत ने ठुकराते हुए कहा कि यह जेल प्रशासन तय करेगा। इसके बाद इन तीनों को तलोजा जेल में भेज दिया गया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया बंगले के पास जिलेटिन भरी स्कॉर्पियो कार रखने और व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा, संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया था। इन तीनों को एनआईए की हिरासत खत्म होने के बाद मुंबई की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे, सुनील माने, रियाज काजी और विनायक शिंदे तलोजा जेल में पहले से हैं। अब प्रदीप शर्मा भी इसी जेल में पहुंच गए हैं। इस तरह कभी मुंबई पुलिस में धाक जमाने वाले पांच पूर्व अधिकारी तलोजा जेल में हैं। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in