antilia-case-riaz-qazi-sent-to-nia-custody-by-16-april
antilia-case-riaz-qazi-sent-to-nia-custody-by-16-april

एंटीलिया प्रकरण: रियाज काजी को 16 अप्रैल तक एनआईए कस्टडी में भेजा गया

मुंबई, 11 अप्रैल (हि.स.)। उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया बंगले पास जिलेटिन भरी कार रखने के मामले में गिरफ्तार पुलिस अधिकारी रियाज काजी को रविवार को विशेष कोर्ट ने 16 अप्रैल तक नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की कस्टडी में भेज दिया है। एनआईए ने रविवार को रियाज काझी को गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में पेश किया था। रियाज काजी एंंटिलिया प्रकरण में गिरफ्तार दूसरा आरोपित हैं। इससे पहले एनआईए इस मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार किया था जो 23 अप्रैल तक न्यायिक कस्टडी में हैं। रियाज काजी को आज एनआईए ने गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में पेश किया। एनआईए ने रियाज काजी पर एंटीलिया प्रकरण में शामिल होने और सबूत मिटाने का आरोप लगाया। इसके बाद कोर्ट ने रियाज काजी को 16 अप्रैल तक एनआईए की कस्टडी में भेज दिया। बताया जा रहा है कि एनआईए रियाज काजी को सरकारी गवाह बनाने का विचार कर रही थी लेकिन काजी के विरुद्ध कई सबूत हाथ लगने के बाद एनआईए ने उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि एंटीलिया मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे को गिरफ्तार किया था। इसके बाद वाझे को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया। इस समय सचिन वाझे को तलोजा जेल में रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in