antilia-case-judicial-custody-of-sachin-waze-extended-till-23-april
antilia-case-judicial-custody-of-sachin-waze-extended-till-23-april

एंटीलिया प्रकरण : सचिन वाझे की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी

मुंबई, 09 अप्रैल (हि.स.)। एंटीलिया प्रकरण और मनसुख हिरेन मौत के मामले में गिरफ्तार निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है। वाझे की हिरासत आज समाप्त होने पर उनको स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया के पास से 25 फरवरी को संदिग्ध हालात में खड़ी स्कॉर्पियो कार मिली थी, जिसमें से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की गई थीं। इसी सिलसिले में 13 मार्च की रात्रि में वाझे की गिरफ्तारी हुई थी। मुंबई पुलिस ने 15 मार्च को सचिन वाझे को सहायक निरीक्षक पद से निलंबित कर दिया था। वाझे (49) ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में भी आरोपित हैं। अंबानी के घर के पास मिली स्कॉर्पियो कार मनसुख हिरेन की ही थी। एनआईए मनसुख हिरेन मौत मामले की भी जांच कर रही है। वाझे की हिरासत शुक्रवार को समाप्त होने के बाद एनआईए ने उनको स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने वाझे को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। साथ ही स्पेशल कोर्ट ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को 100 करोड़ रुपये रंगदारी वसूलने के मामले की भी जांच का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलवाने का आरोप लगाया था। इसके बाद सचिन वाझे ने भी अनिल देशमुख सहित महाराष्ट्र के कई मंत्रियों पर रंगदारी वसूलवाने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। स्पेशल कोर्ट ने सीबीआई को वाझे की एनआईए की ओर से बरामद डायरी की भी जांच करने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in