another-crpf-jawan-martyred-in-the-blast
another-crpf-jawan-martyred-in-the-blast

ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक और जवान शहीद

नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के चाईबासा जिला के टोपलो थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हुए लैंडमाइंस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। सीआरपीएफ के प्रवक्ता दलीप अंबेश के अनुसार, शहीद जवान की पहचान हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार पंडित (गोड्डा) के रूप में हुई। वह भी एसॉल्ट ग्रुप-11 में तैनात था। ़ प्रवक्ता ने बताया कि देवेंद्र कुमार को लेकर अब तक तीन जवान शहीद हो चुके हैं। इससे पहले, कॉन्स्टेबल हरद्वार शाह (पलामू) - एसॉल्ट ग्रुप11 और कॉन्स्टेबल किरण सुरीन (सिमडेगा) एसॉल्ट ग्रुप11 भी ब्लास्ट की घटना में शहीद हुए थे। वहीं कॉन्स्टेबल दीप टोपनो (खुंटी) और कॉन्स्टेबल निक्कू उरांव (लातेहार) की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे हुई थी घटना सीआरपीएफ प्रवक्ता दलीप अंबेश ने बताया कि काफी समय से झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवान नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं। ऐसे में लैंड माइंस की कई घटनाएं हुई हैं, जिससे हमारे जवानों को दिक्कतें पेश आईं। गुरुवार सुबह करीब 8.45 बजे जब सीआरपीएफ के जवान उक्त स्थान पर पहुंचे तभी अचानक ब्लास्ट हुआ। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in