animal-smugglers-firing-on-bsf-jawans-along-indo-bangladesh-border
animal-smugglers-firing-on-bsf-jawans-along-indo-bangladesh-border

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करों ने की बीएसएफ जवानों पर फायरिंग

- बीएसएफ ने भी जवाबी फायरिंग लेकिन धुंध का फायदा उठाते हुए संदिग्ध भाग निकले नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा से लगते पश्चिम बंगाल के जिला कूचबिहार में पीएस सीतलकुची इलाके में एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर रविवार तड़के फायरिंग की गई है। पशु तस्करों ने तलाशी अभियान चलाने वाले बीएसएफ जवानों पर गोलियां चलाई। हालांकि किसी जवान को गोली लगी नहीं है लेकिन जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ की ओर से फायरिंग की गई। धुंध का फायदा उठाते हुए संदिग्ध भाग निकले। बीएसएफ के प्रवक्ता कृष्णा राव ने सोमवार को बताया कि सीमा सुरक्षा बल की 100वीं बटालियन के जवानों को बांग्लादेशी सीमा पर करीब 20-25 संदिग्धों और 18 से 20 संदिग्ध पशु तस्करों की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली थी। इसीलिए रविवार को सुबह 5.30 के करीब भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान तस्करों को तितर-बितर करने की मंशा से बीएसएफ ने एक मिर्ची ग्रेनेड फेंका लेकिन वे रुके नहीं। इस बीच संदिग्धों की तरफ से भारतीय जवानों पर चार से पांच राउंड गोली चलाई गई। उन्होंने बताया कि जवाब में बीएसएफ ने भी दो राउंड फायरिंग की लेकिन मौका देखकर धुंध का फायदा उठाते हुए तस्कर वहां से भाग निकले। गनीमत रही कि इस फायरिंग में बीएसएफ के किसी जवान को गोली नहीं लगी। बीएसएफ की ओर से भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो राउंड गोली चलाई गई लेकिन संदिग्ध फरार हो गए। मौके से बीएसएफ ने दो कारतूस, दो खोखे बरामद किए। फिलहाल इस पूरी घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि पीएस सीतलकुची इलाके में बीएसएफ जवानों पर हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 31 दिसंबर 2020 को भी पशु तस्करी के मामलों को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान भी भारतीय जवानों पर फायरिंग हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in