angry-at-the-death-of-the-child-in-hisar-besieged-mla39s-house-torn-posters
angry-at-the-death-of-the-child-in-hisar-besieged-mla39s-house-torn-posters

हिसार में बच्चे की मौत पर गुस्साए लोगों ने विधायक का घर घेरा, पोस्टर फाडे

बच्चे को इंसाफ दिलाने के लिए 51 सदस्यीय कमेटी का गठन, सुबह मेयर पहुचे थे आवास पर शाम को पार्थ को इंसाफ दिलाने की मांग पर शहर में निकाला गया कैंडल मार्च राजेश्वर हिसार, 24 जनवरी । शहर के 12 क्वार्टर के 7 वर्षीय मासूम पार्थ वधवा की एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के मामले में शहर के नागरिकों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। शाम को पार्थ को इंसाफ दिलाने के लिए निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान यह गुस्सा और उबल पड़ा। पार्थ को इंसाफ दिलाने के लिए रविवार शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान कैंडल मार्च निकाल रहे हुजूम ने शहर के विधायक डा. कमल गुप्ता के आवास की तरफ लगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पोस्टर फाड़ डाले और जमकर नारेबाजी की। वहां पर उन्होंने विधायक के नाम का बोर्ड भी तोड़ डाला। बाद में कैंडल मार्च निकालने वालों का हुजूम शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मेयर गौतम सरदाना के आवास पर पहुंचा और वहां भी मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों में विधायक व मेयर के प्रति रोष देखा गया। खास बात यह रही कि पुलिस को भी विधायक व मेयर के आवास पर इस तरह की घटना का अंदेशा नहीं था और यही कारण रहा कि जब शहरवासी मेयर आवास पर नारेबाजी करके चल पड़े तो उसके बाद पुलिस वहां पहुंची। इससे पहले दिन में हुई बैठक में नागरिकों की 51 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। यह कमेटी पार्थ को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। इससे पहले सुबह बच्चे की मौत के मामले में मेयर गौतम सरदाना पार्थ के माता—पिता एवं परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने पार्थ वधवा के आक्सिमक निधन पर शोक व्यक्त किया और भगवान से प्रार्थना की कि पार्थ के परिजनों को इस विकट घडी में हौंसला रखने की शक्ति प्रदान करें। इस दुख की घडी में वह और पूरा शहर पार्थ के परिजनों के साथ खडा है। मेयर गौतम सरदाना ने परिजनों को कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज से बात की और गृह मंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुये आश्वासन दिया कि जो भी दोषी है उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in