आंध्र प्रदेश में कोरोना मामले एक लाख के पार, 24 घंटे में 49 की मौत
आंध्र प्रदेश में कोरोना मामले एक लाख के पार, 24 घंटे में 49 की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना मामले एक लाख के पार, 24 घंटे में 49 की मौत

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 27 जुलाई (हि.स.)। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख आंकड़ा को पार कर गए हैं। पिछले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना के 6,051 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 49 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ राज्य में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,02,349 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि आज के 6051 मामलों में से सबसे अधिक 1210 मामले पूर्वी गोदावरी जिला और 744 गुंटूर जिले में दर्ज किए गए। बीते 24 घंटे में राज्यभर में कोरोना से 49 लोगों की मौत हुई है।राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,090 हो गई है। अब राज्य में 51,701 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है। अब तक राज्यभर में 49,558 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों में पश्चिम गोदावरी जिले में नौ, विशाखापट्टनम जिले में आठ, चित्तूर और पूर्वी गोदावरी जिलों में सात, कृष्णा जिले में पांच, विजयनगरम जिले में चार, अनंतपुर जिले में तीन, कुरनूल और श्रीकुलम जिले में दो-एक और कडप्पा और प्रकाशम जिलों में एक-एक व्यक्ति शामिल है। बुलेटिन में बताया गया कि रविवार को एक ही दिन में 43,127 कोरोना परीक्षण किए गए। अब तक राज्य में 16,86446 लोगों के कोरोना परीक्षण किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in