आंध्र प्रदेश में कोरोना के 998 नए मामले दर्ज, 14 की और मौत
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 998 नए मामले दर्ज, 14 की और मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 998 नए मामले दर्ज, 14 की और मौत

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 05 जुलाई (हि.स.)। राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोराेना संक्रमण के 998 नए मामले और दर्ज हुए हैं। इस दौरान 20,567 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया। वहीं राज्य में 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि 24 घंटे में 390 लोगों को स्वास्थ्य सुधार के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब तक 8422 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में 24 घंटे में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई। जिससे राज्य में अब तक काेरोना से मरने वालों की संख्या 232 हो गई है। राज्य में अब कोरोना के संक्रमितों की संख्या 18,697 हो गई है, इसमें 10,043 लोगों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आज के 998 मामलों में से 961 लोग स्थानीय, 36 प्रवासी मजदू और विदेश से आने वाला एक व्यक्ति शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार / नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in