आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7,813 नए मामले दर्ज, 52 लोगों की और मौत
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7,813 नए मामले दर्ज, 52 लोगों की और मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7,813 नए मामले दर्ज, 52 लोगों की और मौत

अमरावती(आंध्र प्रदेश), 25 जुलाई (हि.स.)। राज्य में कोराेना पीड़ितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि पिछले 24 घंटे में राज्यभर में कोरोना के 7,813 नए मामले दर्ज किये गये हैं। इस दौरान 52 लाेगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या को 88,671 हो गई। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 985 हो गई है। आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 52 हो गयी है। मृतकों में गुंटूर के नौ, पश्चिम गोदावरी के आठ, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा और कुरनूल जिले के छह- छह, चित्तूर के पांच, विजयनगर के चार, श्रीकाकुलम और विशाखापत्तनम जिले में तीन-तीन, नेल्लोर और प्रकाशम के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में 3208 लोगों को राज्यभर के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। बुलेटिन में बताया गया कि राज्यभर में अब तक 15,95,674 का कोरोना का परीक्षण किया जा चुका है। राज्यभर में अब तक 43,255 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी 44,431 लोगों का विभिन्न कोविड अस्पतालों और अन्य केंद्रों में इलाज किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in