आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4074 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4074 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4074 नए मामले सामने आए

अमरावती, 20 जुलाई (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,074 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 53,724 हो गई है। जबकि 28,800 सक्रिय मामले रहे। कुल 24,228 करोना पीड़ित स्वास्थ्य सुधार के बाद घर लौट आए हैं। वहीं 24 घंटे में 56 पीड़िताें की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक राज्य में 696 हो चुकी है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,580 परीक्षण किए गए। पूर्वी गोदावरी जिले में सबसे अधिक 1,086 संक्रमित मामले सामने आए। गुंटूर में 596 और कुरनूल में 559 मामले मिले। पूर्वी गोदावरी और गुंटूर जिलों में, कोरोना के कारण नौ लोगों की मौत हो गई। कृष्णा जिले में सात, अनंतपुर जिले में छह, चित्तूर, श्रीकाकुलम और विशाखापत्तनम जिले में पांच-पांच, कुरनूल और पश्चिम गोदावरी जिले में तीन-एक और कडप्पा और विजयनगरम जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in