आंध्र प्रदेश में एक दिन में मिले कोरोना के 4584 मामले
आंध्र प्रदेश में एक दिन में मिले कोरोना के 4584 मामले

आंध्र प्रदेश में एक दिन में मिले कोरोना के 4584 मामले

अमरावती, 16 जुलाई (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में गुरुवार को रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राज्य में 2,584 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें अन्य राज्यों के नौ पीडि़त शामिल हैं। इन्हें मिलाकर कोरोना के मामलों की संख्या अब बढक़र 2,593 हो गई है। गुरुवार को आंध्र प्रदेश में कुल 22,304 नमूनों का परीक्षण किया गया। दूसरी ओर एक ही दिन में 943 लोग कोरोना से स्वास्थ्य सुधार के बाद घर लौट आए हैं। हालांकि, कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ रही है और मौत की संख्या दिन-प्रतिदिन आगे जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। पूर्वी गोदावरी जिले में 08, प्रकाशम 08, चित्तूर -05, कडप्पा -04, अनंतपुर -03, गुंटूर -03, नेल्लोर -03, विशाखापत्तनम -03, श्रीकाकुलम, विजयनगरम और कुरनूल जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 492 लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज राव/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in