आंध्र प्रदेश : 24 घंटे में कोरोना से 37 की मौत, 1935 नए केस दर्ज
आंध्र प्रदेश : 24 घंटे में कोरोना से 37 की मौत, 1935 नए केस दर्ज

आंध्र प्रदेश : 24 घंटे में कोरोना से 37 की मौत, 1935 नए केस दर्ज

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 13 जुलाई (हि.स.)। राज्य में पिछले 24 घंटे में काेरोना संक्रमण के 1935 नए मामले सामने आए है। पिछले चौबीस घंटे में 19,247 लोगों का सैंपल लिया गया है। इस दौरान राज्यभर में 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि 24 घंटे में 1030 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस से 37 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से मरने वालों में कर्नूल जिले के चार, पूर्वी गोदावरी के चार, पश्चिमी गोदावरी के चार, अनंतपुर के छह, चित्तूर के तीन, कड़पा के दो, प्रकाशम के तीन, गुंटूर के तीन, कृष्णा के तीन, नेल्लूर के दो, श्रीकाकुलम, विशाखापट्टनम और विजयनगरम जिले का एक-एक मरीज शामिल है। राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 31303 हो गई है। इनमें से 16464 अब तक ठीक हो चुके हैं। अब राज्यभर में 14,274 लोगों का इलाज चल रहा है, इनमें से 11,958 मरीज अस्पताल में और 2,316 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। राज्य में अब तक कुल 11,73,096 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार / नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in