आंध्र प्रदेश : 24 घंटे में कोराेना से 42 की मौत, 2602 नए मामले दर्ज
आंध्र प्रदेश : 24 घंटे में कोराेना से 42 की मौत, 2602 नए मामले दर्ज

आंध्र प्रदेश : 24 घंटे में कोराेना से 42 की मौत, 2602 नए मामले दर्ज

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 17 जुलाई (हि.स.)। राज्य में कोरोना के मामले अब प्रतिदिन रिकॉर्ड स्तर पर सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिन से राज्य में प्रतिदिन कोरोना के दो हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। राज्साय में कोराेना के मामलों की संख्या 40 हजार को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में राज्यभर में 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 2602 नए मामले दर्ज किये गये हैं। राज्य के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अपने बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 2602 नए मामले दर्ज किये गये हैं। इनमें से आठ अन्य पड़ोसी राज्यों के हैं और दो अन्य विदेशी के थे। राज्य में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 40,646 हो गई है। दूसरी ओर कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 42 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 534 हो गई। बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 20298 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 19,814 रोगियों का अभी इलाज चल रहा है। हिन्दुस्तान समाचार / नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in