andhra-pradesh-single-screen-and-multiplex-three-month-electricity-tariff-waived-chiranjeev-and-nagarjuna-express-their-gratitude
andhra-pradesh-single-screen-and-multiplex-three-month-electricity-tariff-waived-chiranjeev-and-nagarjuna-express-their-gratitude

आंध्र प्रदेश : सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स के तीन माह का बिजली शुल्क माफ, चिरंजीव व नागार्जुन ने जताया आभार

अमरावती, 08 अप्रैल (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने राज्य के सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स का तीन माह का बिजली शुल्क माफ कर दिया है। साथ ही छह माह का शुल्क किस्तों में भुगतान करने की सुविधा दी है। सरकार के इस निर्णय का तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी ने स्वागत करते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रेड्डी का आभार जताया है। तेलुगु फिल्म उद्योग संघों के अनुरोध पर आंध्र प्रदेश सरकार ने कल देर राज राज्य में अप्रैल, मई और जून, 2020 का सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स के लिए निर्धारित बिजली शुल्क माफ कर दिया है। इस संबंध में सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार का यह निर्णय फिल्म थिएटर मालिकों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा सरकार ने छह माह (जुलाई से दिसंबर लिए 2020 तक) के लिए निर्धारित बिजली शुल्क का भुगतान किश्तों में करने का भी प्रावधान किया है। गुरुवार को टॉलीवुड अभिनेता चिरंजीवी ने रेड्डी सरकार के फैसले की सराहना की। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर फिल्म उद्योग की ओर से मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे फिल्म उद्योग को राहत मिलेगी। तेलुगु फिल्म अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन ने भी अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से फिल्म उद्योग को सहयोग के लिए मुख्यमंत्री रेड्डी को धन्यवाद दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in