andhra-pradesh-panchayat-election-results-ysrcp-holds-sway
andhra-pradesh-panchayat-election-results-ysrcp-holds-sway

आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव परिणाम : वाईएसआरसीपी का पलड़ा भारी

अमरावती, 21 फरवरी (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में चौथे और आखिरी चरण के ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। यहां मतदान के बाद अब मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के आरंभिक रूझान और परिणामों में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवारों का पलड़ा भारी दिखा। अब तक 638 वाईएसआर कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। रविवार सुबह 6.30 से चौथे चरण के पंचायत चुनाव में मतदान शुरू हुआ। दोपहर 3.30 बजे मतदान का समय निर्धारित था। मतदान के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। पंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव गोपालकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि आखिर चरण के पंचायत चुनाव के लिए 28,995 केंद्र स्थापित किये गये थे। चौथे चरण के पंचायत चुनाव में मतदान खत्म होने तक श्रीकाकुलम में 78.81 प्रतिशत, विजयनगरम में 85.60 प्रतिशत, विशाखापट्टनम में 84.07 प्रतिशत, पूर्वी गोदावरी में 74.99 प्रतिशत, पश्चिमी गोदावरी में 79.03 प्रतिशत, कृष्णा में 79.29 प्रतिशत, गुंटूर में 76.74 प्रतिशत, प्रकाशम में 78.77 प्रतिशत, नेल्लोर में 73.20 प्रतिशत, चित्तूर में 75.68 प्रतिशत, कर्नूल में 76.52 प्रतिशत, अनंतपुर में 82.26 प्रतिशत तथा वाईएसआर जिले में 80.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राज्य के आखिरी चरण में 3,299 पंचायतों में चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी, जिसमें से 554 सरपंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। मतदान के बाद 2 बजे से 2,743 पंचायत और 22,423 वार्डों की मतगणना शुरू हो चुकी है। ताज़ा समाचार मिलने तक सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी समर्थित 638 उम्मीदवार सरपंच पद के चुनाव जीत चुके हैं, जबकि टीडीपी समर्थित उम्मीदवार 16 जगहों पर जीत चुके हैं। उसी तरह, भाजपा के चार और अन्य तीन जगहों पर चुनाव जीत चुके हैं। आज रात 10 बजे तक सभी नतीजे घोषित होने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार /नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in