andhra-pradesh-news-channel-filed-a-petition-in-the-supreme-court-for-cancellation-of-fir
andhra-pradesh-news-channel-filed-a-petition-in-the-supreme-court-for-cancellation-of-fir

आंध्रप्रदेश के न्यूज चैनल ने की एफआईआर निरस्त कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

नई दिल्ली, 17 मई (हि. स.)। आंध्रप्रदेश के न्यूज चैनल टीवी फाइव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर वाईएसआर कांग्रेस के सांसद कृष्णम राजू के बयान को प्रसारित करने के मामले में आंध्रप्रदेश पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि राजू के बयान को प्रसारित करने के बाद न्यूज चैनल के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। याचिका में मांग की गई है कि पिछले 14 मई को चैनल के खिलाफ दी गई जांच रिपोर्ट को खारिज किया जाए। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। याचिका में कहा गया है कि राजू के बयान को कई दूसरे न्यूज चैनलों ने भी प्रसारित किया है। बता दें कि सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कृष्णम राजू की सिकंदराबाद के आर्मी अस्पताल में मेडीकल जांच कराने का आदेश दिया है। जस्टिस विनीत सरन की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने आंध्रप्रदेश सरकार को राजू की जमानत याचिका पर दो दिन के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in