andhra-pradesh-government-allotted-two-acres-of-land-for-badminton-academy
andhra-pradesh-government-allotted-two-acres-of-land-for-badminton-academy

आंध प्रदेश सरकार ने बैडमिंटन अकादमी के लिए दो एकड़ जमीन आवंटित की

अमरावती, 17 जून (हि.स.)। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को आंध्र प्रदेश सरकार ने गुरुवार को विशाखापत्तनम में दो एकड़ जमीन आवंटित की है। सरकार ने एक स्पोर्ट्स स्कूल (बैडमिंटन अकादमी) स्थापित बनाने के लिए यह जमीन दी है। पीवी सिंधु ने सरकार को बताया कि यह अकादमी दो चरणों में बनेगी। पहले चरण में पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि यह जमीन निशुल्क दी जाएगी और इसका उपयोग केवल अकादमी के लिए ही किया जाना चाहिए। राज्य सरकार ने सिंधु से प्रतिभावान खिलाड़ियों को बैडमिंटन में प्रशिक्षण देने का भी अनुरोध किया। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in