मध्य प्रदेश में नियमित राज्यपाल की नियुक्ति तक अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी आनंदीबेन पटेल
मध्य प्रदेश में नियमित राज्यपाल की नियुक्ति तक अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी आनंदीबेन पटेल

मध्य प्रदेश में नियमित राज्यपाल की नियुक्ति तक अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी आनंदीबेन पटेल

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन के निधन के बाद नए राज्यपाल की नियुक्त तक मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन के निधन के कारण राज्य में नए नियमित राज्यपाल की नियुक्ति तक अपने कर्तव्यों के अलावा, मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद के कार्यों का निर्वहन करने का जिम्मा सौंपा है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन 11 जून से ही अवकाश पर थे। ऐसे में राष्ट्रपति ने 28 जून को आनंदीबेन पटेल को राज्य की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी थी। 85 वर्षीय टंडन का 21 जुलाई को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। टंडन के निधन के बाद अब इस व्यवस्था को नियमित राज्यपाल की नियुक्ति तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in