anand-vihar-border-sealed-jammed-throughout-the-day-people-are-distraught
anand-vihar-border-sealed-jammed-throughout-the-day-people-are-distraught

आनन्द विहार बॉर्डर सील होने से दिनभर लगा जाम, हलकान हैं लोग

-रूट डायवर्जन की वजह से टीएचए (ट्रांस हिंडन एरिया) की कई जगहों पर लगा लंबा जाम गाजियाबाद, 01 फरवरी (हि.स.)। किसान आंदोलन में बढ़ती किसानों की संख्या को देखते हुए पूर्व में ही जहां एनएच-09 की सड़कों को दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया था। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आंनद विहार से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को भी बंद कर दिया। इस कारण लोगों को दिल्ली जाना है तो सीमापुरी, भौपुरा होते हुए सूर्य नगर से दिल्ली की ओर जाना पड़ा। इस कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रही और शाम तक भी कमोवेश वैसे ही हालात हैं। पहले ही दिन यूपी गेट, महाराजपुर, आंनद विहार की ओर जाने वाले वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अभी तक एनएच-09 की सड़क को खोला हुआ था जिस पर ट्रैफिक रेंग-रेंग कर संचालित हो रहा था। लेकिन अब 26 जनवरी के बाद यूपी गेट पर हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद यहां लगातार पश्चिमी यूपी, हरियाणा व पंजाब से किसानों का पहुंचना जारी है। गाजीपुर बॉर्डर पर अब किसानों के वाहन और टेंट तथा उनका जमावड़ा ही दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। इस रूट के पूरी तरह से ब्लॉक होने के कारण दिल्ली पुलिस को भी दिक्कतें हो रही थीं। वाहनों का दबाव आंनद विहार दिल्ली रूट पर पड़ रहा था । हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in